न्यूज़ डेस्क– एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर मंगलवार को एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब ओवैसी दक्षिणी मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
पुलिस अधिारियों ने मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ओवैसी पर जूता फेंका गया वह सभा को संबोधित करके लौट रहे थे। हालाँकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ओवैसी को जूता लगा नहीं था ; जैसे ही ओवैसी पर जूता फेंका गया उनकी सुरक्षा में तैनात अधिकारी सामने आ गए। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दरअसल मंगलवार रात करीब पौने दस बजे ओवैसी तीन तलाक के मुद्दे के खिलाफ बोल रहे थे, तभी यह घटना हो गई।
इस बीच ओवैसी ने कहा, ‘मैं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं। ये सभी निराश लोग हैं, जो यह नहीं देख सकते हैं कि तीन तलाक पर सरकार का फैसला जनता खासतौर पर मुसलमानों ने स्वीकार नहीं किया है।’ उन्होंने कहा, ‘ये लोग (जूता फेंकने वाले के संदर्भ में) उन लोगों में से हैं जो महात्मा गांधी, गोविंद पानसरे और नरेंद्र डाभोलकर के हत्यारों की विचारधारा का अनुसरण करते हैं। ये लोग हमें उनके खिलाफ सच बोलने से नहीं रोक सकते हैं।’