लखनऊ– नए साल की शुरुआत होने के साथ ही यूपी की सियासत में काफी हलचल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। सपा विधायक व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का पिछले कुछ दिनों से भाजपा के पक्ष में बोलना सफल होता दिखाई दे रहा है। शिवपाल यादव बीजेपी के सपोर्ट से राज्यसभा में एंट्री कर सकते हैं।
शिवपाल यादव और सपा चीफ अखिलेश यादव के बीच रिश्ते अब पहले जैसे नहीं। हाल ही में जब शिवपाल यादव की गाड़ी पर सपा का झंडा नहीं दिखा उसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि शिवपाल यादव जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अप्रैल में शिवपाल यादव ‘सहयोग’ से राज्यसभा जा सकते हैं। उनको यह सहयोग भाजपा की ओर से मिल सकता है। हालांकि इस मामले में जब शिवपाल यादव के दफ्तर में सम्पर्क किया गया तो ऐसी खबर को नकार दिया गया।
आपको बताते चलें कि यूपी से कई दिग्गज सांसदों का अप्रैल 2018 में कार्यकाल पूरा हो रहा है। इनमें सपा के किरनमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन के साथ ही बसपा के मुनकाद अली, चौधरी मुनव्वर सलीम, भाजपा के विनय कटियार, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी शामिल हैं। विधानसभा में अपनी ताकत को देखते हुए बीजेपी ज्यादातर सीटों पर कब्जा जमाना चाहेगी। इनमें वह सीट भी शामिल है जिससे मायावती इस्तीफा दे चुकी हैं।