लव जेहाद कानून पर शिवपाल ने कहा कानून तो बहुत से है पहले उनका पालन करना चाहिए लेकिन अशिक्षित को नैतिक शिक्षा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें-युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जेब में मिला सुसाइड नोट
सपा बसपा की जंग पर चुटकी लेते हुए कहाँ मायावती का इतिहास पीठ में छुरा घोपने का रहा है बी जे पी के साथ पहले भी तीन बार सरकार बना चुकी है । उन्हें पहले अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए ।उनका खुद अपने विधायको पर नियंत्रण नही है उनके विधायक ही उन्हें छोड़ कर गए है ।वही बुआ भतीजे के रिश्ते पर पूछे गए सवाल पर कहाँ मुझे पहले ही कभी यह रिश्ता समझ नही आया।
नई पार्टी बनाने के बाद हमारे लोग कहते थे कि हम भाजपा की B टीम है मेरे पास भाजपा का ऑफर भी आया था लेकिन हम नही गए आज भाजपा से कोई खुश नही है प्रदेश और देश मे भृष्टाचार ही भृष्टाचार है।
कट्टरपंथियों के खिलाफ़ उन्होंने कहा कि वह हमेशा कट्टरपंथियों के खिलाफ रहे है कट्टरपंथियों का पक्ष उनकी पार्टी ने कभी नही लिया है।
शिवपाल सिंह यादव प्रबंधक कैलाश यादव के पानकुअंर इंटरनेशनल स्कूल के उद्घटान में पहुँचे थे ।
(रिपोर्ट-विवेक दुबे, इटावा)