लखनऊ –उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। इन दोनों ही उपचुनावों में समाजवादी पार्टी को को बहुजन समाज पार्टी सहित कई अन्य दलों ने समर्थन दिया था।वहीं जिस तरह से सपा को उपचुनाव में जीत मिली है उससे यादव परिवार में भी दूरियां कम होती नजर आ रही हैं।
दरअसल चाचा शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक जीत बताया है। उन्होंने अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा कि अगर यही काम 2017 में किया होता तो फिर से मुख्यमंत्री बने होते। उन्होंने कहा कि मैं सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए विपक्षी दलों की एकता का हमेशा से पैरोकार रहा हूं।
शिवपाल ने कहा अगर हमने 2017 में भी इसी तरह की एकता बनाई होती तो अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री होते। प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में जीत मिलना काफी महत्वपूर्ण है।वहीं नरेश अग्रवाल के सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि नरेश अग्रवाल समाजवादी पार्टी के लिए कलंक हैं। उनके भाजपा में जाने से हमे इस कलंक से मुक्ति मिल गई।