शिवपाल ने सैफई में मनाया मुलायम का जन्मदिन, नहीं पहुंचा परिवार

मुलायम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिवपाल ने बड़े दंगल का भी आयोजन किया

इटावा — सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन प्रदेश भर कार्यकार्ताओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।वहीं उनके पैतृक गांव सैफई में छोटे भाई व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने केक काटकर मनाया। उन्होंने उनकी फोटो को सामने रखकर केक काटा। इसके अलावा सैफई में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिवपाल ने बड़े दंगल का आयोजन किया है।इस दंगल में देश के कई जगहों से आये पहलवान हिस्सा ले रहे है।

हालांकि जन्मदिन के इस मौके पर मुलायम परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। परिवार से केवल उनके पुत्र आदित्य यादव व अंकुर ही मौजूद थे। बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को पूरे उत्तर प्रदेश में एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था।

इस अवसर पर शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव को अपना अभिभावक बताया और कहा कि वे हमेशा उनकी बात को मानते आए हैं और आज भी मानने को तैयार हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि आज खुशी का दिन है और नेताजी की लंबी उम्र की दुआएं मांगिए। परिवार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे परिवार में एकता चाहते हैं। जन्मदिन के मौके पर वह एकता चाहते थे लेकिन कुछ लोग एकता नहीं होने देना चाहते हैं।

उन्होंने तंज कसा कि वह फीरोजाबाद से चुनाव नहीं लडऩा चाहते थे लेकिन कुछ लोगों की वजह से उन्हें मजबूरी में चुनाव लडऩा पड़ा। वे आज भी कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार वह नहीं हैं।

(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)

Comments (0)
Add Comment