सपा की आपसी कलह पर झलका शिवपाल सिंह यादव का दर्द !

फर्रुखाबाद– जिले में शिवपाल सिंह यादव एक शादी समारोह में शिरकत करने आये थे।  यहां उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि -” यदि राम मंदिर का मुद्दा संतो और आपसी समझौतों से सुलझ जाए तो अच्छा रहेगा। ” इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय सपा में हुयी आपसी कलह पर भी खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि -“सपा में अगर आपसी गुटबाज़ी न हुई होती तो अखिलेश फिर से मुख्यमंत्री होते। आज मेरे पास पार्टी में कोई पद नही है आज मैं केवल सपा का बिधायक हूँ और प्रदेश भ्रमण कर पार्टी को मजबूत कर रहा हूँ।” शिवपाल सिंह यादव के इस बयान से उनका दर्द साफ़ झलक रहा था। 

प्रदेश में चल रहे निकाय चुनावों पर बोलते हुए उम्मीद जताई कि निकाय चुनाव में जो प्रत्याशी सपा पार्टी से उम्मीदवार हैं और चुनाव लड़ रहे हैं , वो जरूर जीतेंगे। 

रिपोर्ट- दिलीप कटियार ,फर्रुखाबाद

 

 

 

Comments (0)
Add Comment