लखनऊ में शिवालिक मार्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक ने खोली अपनी शाखाएं

लखनऊ –राजधानी लखनऊ में आज शिवालिक मार्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने आलमबाग श्रृंगार नगर और विकास नगर में अपना बैंकिंग कार्य का शुरू किया । बैंक परिसर का उद्दघाटन प्रमुख सचिव वित्त उत्तर प्रदेश सरकार संजीव मित्तल ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर बोलते हुए प्रमुख सचिव वित्त ने कहा कि बैंक किसी भी देश की आर्थिक रीढ़ होते हैं और उम्मीद है कि शिवालिक बैंक की ये शाखा देश के आर्थिक विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान देगा ।

 

शाखा प्रबंधक अभिषेक तिवारी ने बताया कि शिवालिक बैंक की शुरूवात अठ्ठारह वर्ष पहले सहारनपुर में हुई थी तब से ये बैंक लोगों की सेवा में है और इसकी तीन शाखाएं मध्य प्रदेश में भी हैं और आज लखनऊ में ये बैंक की बाइसवीं शाखा है जिसको जनता के लिए खोला गया है । इस अवसर पर बैंक के तीनों जीएम सी पी अग्रवाल , गौरव मित्तल और हर्ष मित्तल के अलावा बैंक कर्मी और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।

बैंक के सीईओ सुवीर गुप्ता ने  बताया कि बैंक का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की मदद करना है जिससे कि मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग की स्थिति में सुधार हो साथ ही साथ ग्रमीणों की मदद के लिए भी माइक्रो एटीएम से लेन देन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कि सुगमता से बैंकिंग आम लोगों को राहत दे सके ।

रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ

 

Comments (0)
Add Comment