शिक्षामित्र ने खून से खत लिखकर ‘योगी और मोदी’ से लगाई न्याय की गुहार

न्यूज डेस्क–  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शिक्षामित्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से खत लिखकर न्याय की गुहार लगायी है। “समान कार्य समान वेतन” की मांग के साथ विशुनपुरा ब्लाक में पिपरासी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र नूर हसन ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को खून से पत्र लिखा है।

हसन का कहना है कि भाजपा पार्टी के संकल्प पत्र का अनुसरण कर समान कार्य समान वेतन की व्यवस्था को लागू करे जिससे शिक्षामित्रों को उचित मानदेय मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार को न्यायालय के आदेश का पालन करना चाहिये ताकि बदहाली की जिंदगी जी रहे शिक्षामित्रों और उनके परिवारीजनों की आजीविका चले सके।

वही खून से लिखे इस पत्र के बाद एक बार फिर शिक्षामित्रों को मूल पद पर वापस करने की मांग तेज हो गई है। लेकिन अब देखना यह होगा कि नूर हसन का खून कितना रंग लाता है क्या इस पत्र के बाद प्रदेश सरकार उनकी मांगो को लेकर कोई फैसला लेती है या नही।

Comments (0)
Add Comment