जब योगी के कदमों में हाथ जोड़कर गिर पड़ा दातून बेचने वाला…

वाराणसी — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस  के अपने अपने दो दिवसीय दौरे पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ देर रात कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाबजूद शहर के विकास योजनाओं का जायजा लिया। दिन में कनाडा प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक समाप्त करने के बाद रात्रि लगभग 9 बजे विकास कार्यो का स्थलीय निरिक्षण करने बनारस की सड़को पर योगी निकल पड़े।

सर्किट हाउस से उनका काफिला दीनापुर पहुँचा जहाँ उन्होंने एसटीपी के कार्यो का निरीक्षण करने के बाद वहां से कैंट ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर भारत माता मंदिर गए। दो सेल्टर हाउस को भी देखा फिर वहां से सीधे मडुवाडीह पहुँचकर आरओबी कार्यो का निरीक्षण किया। जब वो शहर के अलईपुर स्थ‍ित शेल्टर होम जा रहे थे, इसी बीच एक दातून बेचने वाला हाथ जोड़कर उनके कदमों में जा ग‍िरा। योगी ने उसे मदद का आश्वासन दि‍या। दातून बेचने वाला नंदगंज निवासी महेंद्र ने कहा, ”योगी बाबा से मैंने अपने लड़के के ल‍िए मदद की मांग की। इस पर उन्होंने आश्वासन द‍िया क‍ि ठीक है मदद की जाएगी।”

महेंद्र ने बताया कि वह गरीबी के चलते यहां रहता है और दातून बेचने का काम करता है। उसका बेटा पेड़ से ग‍िर गया है। वह पढ़ना चाहता है, लेक‍िन महेंद्र के पास पैसे नहीं हैं। इसल‍िए उसने योगी से फर‍ियाद की।

 पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस का योगी ने रात में लिया जायजा, अधिकारियों की लगाई क्लास

Comments (0)
Add Comment