अगरा — ताज नगरी में शरद पूर्णिमा के मौके पर चांदनी रात में ताजमहल के दीदार को लेकर पर्यटकों की भीड़ आगरा उमड़ पड़ी है. स्थिति ये है एक दिन पहले ही ताजमहल के दीदार की सारी टिकटें बुक हो चुकी हैं. कई सैलानियों को एएसआई कार्यालय से मायूस लौटना पड़ा.
दरअसल चांदनी रात में रोशनी से नहाये ताज के दीदार के लिए 8 ग्रुप में 400 सैलानी उपस्थित रहेंगे. इनमें से हर ग्रुप को ताज नाइट व्यू के लिए 30 मिनट मिलेगा.
बता दें आज रात जब लगभग 12.30 बजेंगे तो पू्र्णिमा का चांद अपने पूरे शबाब पर होगा. उसकी किरणें ताज पर अठखेलियां करती नजर आएंगी. उस समय ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पड़ने वाली किरणों से यहां के संगमरमरी पत्थर दूधिया रोशनी से नहा उठेंगे. साथ ही गुंबद में लगे अन्य पत्थर भी चमकने लगते हैं. हालांकि पर्यटकों के लिए 12 बजे आखिरी स्लॉट होता है, इसलिए उन्हें इस नयनाभिराम दृश्य का दीदार करने का मौका नहीं मिल पाएगा. फिर भी मंद-मंद रोशनी में ताजमहल आम दिनों की अपेक्षा रात में अलग ही नजर आएगा.
इसी खूबसूरत दृश्य को देखने और अपने कैमरों में कैद करने के लिए भारतीय और विदेशी पर्यटकों ने टिकटें बुक कराईं हैं. सभी 400 टिकट बुक हो गईं हैं, यानी सभी आठों स्लॉटों में पर्यटक ताजमहल को बुधवार रात में निहारने पहुंचेंगे.
बता दें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हर महीने की पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक ताज को रात में खोला जाता है. नाइट व्यू का समय रात 8:30 बजे से शुरू होता है. आधा-आधा घंटे के आठ स्लॉट बनाए जाते हैं. प्रत्येक स्लॉट में 50-50 पर्यटक होते हैं. यानी आठ स्लॉट में कुल 400 लोगों को ही ताज को रात्रि में निहारने की अनुमति है. उस पर भी ताजमहल को रात में रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म से ही निहारने की अनुमति दी गई है. उससे आगे कोई भी पर्यटक नहीं जा सकता है.