न्यूज डेस्क — झारखंड की राजधानी रांची के कोचांग में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रांची से सटा एक जिला है खूंटी. इस जिले के अड़की प्रखंड में एक स्वयंसेवी संस्था ‘आशा किरण’ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही पांच महिलाओं के साथ गैंग रेप किया गया है.
मानव तस्करी के खिलाफ नुक्कड़ नाटक करने गई इस टीम में 11 सदस्य थे. सभी संस्था की गाड़ी से वहां गए थे. प्रखंड के एक लोकल बाजार में नुक्कड़ नाटक करने के बाद सभी लोग वहीं स्थित एक स्कूल में नाटक करने चले गए.
बताया जा रहा है कि जब नुक्कड़ नाटक के लिए बुलावे पर कोचांग के मिशनरी स्कूल में पहुंची नाटक मंडली का स्कूल से ही अपहरण कर लिया गया. महिलाओं ने बताया कि कार को बंद करने से पहले उनके पुरुष साथियों को पीटा गया और उन्हें उनकी ही पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया. इसके बाद आरोपी महिलाओं को जंगल में ले गए जहां उन्होंने सभी युवतियों के साथ गैंगरेप किया और एमएमएस भी बनाया. लगभग दो घंटे के बाद युवकों ने फिर से युवतियों को वापस स्कूल में छोड़ दिया. हालांकि, इस दौरान नुक्कड़ नाटक करने वाली युवतियों ने किसी प्रकार का कोई जिक्र नहीं किया और न ही विद्यालय प्रबंधन को कोई जानकारी दी.
उसी शाम सभी खूंटी लौट गए. जहां युवतियों ने खूंटी में पुलिस से शिकायत की और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. लेकिन, पुलिस ने टालमटोल कर मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद युवतियों ने रांची पुलिस मुख्यालय पर पहुंचकर डीजीपी के समक्ष अपनी आप बीती सुनाई.
वहीं हरकत में आए डीजीपी के निर्देश पर खूंटी प्रशासन हरकत में आया और बुधवार रात लगभग 11 बजे खूंटी उपायुक्त सूरज कुमार और एसपी अश्विनी सिन्हा ने खूंटी थाना में मामला दर्ज कराने को लेकर पीड़िता और संस्था के लोगों के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की. लगभग रात 2 बजे तक थाने में दोनों बैठे रहे.उधर खूंटी के एसपी अश्विनी सिन्हा और डीआईजी वेनुकांत होमकर का कहना है कि दोषियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डीआईजी ने घटना के पीछे पत्थलगड़ी समर्थकों के हाथ होने की आशंका जताई है.