बस्ती– हर्रैया पुलिस द्वारा लाशों पर खेलने का मामला सामने आया है। बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के जुधोपुर गांव के 22 वर्षीय निर्मान की हर्रैया तहसील के सामने 24 नवंबर को कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी और इस मौत पर भी हरैया पुलिस ने सौदा कर डाला।
बस्ती जिले के जुधोपुर गांव के 22 वर्षीय निर्मान हरैया बाजार आया था बाजार से लौटते समय एनएच 28 पर तेज रफ्तार से आ रही कार से तहसील गेट के सामने साइकिल सवार युवक निर्मान को रौंद दिया था। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। तत्काल पुलिस ने कार चालक हिमांशु सहित जैकी तिवारी और अन्य 2 लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया और जेल भेजने की वजाय आरोपियों को छोड़ दिया। उन्हें पुलिस ने इस बिनाह पर छोड़ा क्योंकि कार चालक के पास डीएल नहीं था। कुछ दिन बीतने के बाद दूसरे व्यक्ति को जेल भेजा जिसके पास ड्राइवरी लाइसेंस था।
वही मृतक के पिता और भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई की कार दुर्घटना में हुयी मौत पर हर्रैया पुलिस ने आरोपियों से पैसा लेकर विवेचना पूरी तरह प्रभावित कर दी है। थानाध्यक्ष कपिल मुनि अपने आपको दबंग थाना अध्यक्ष मानते हैं क्योंकि वह सीएम योगी के बहुत करीबी हैं। उनका कहना है कि जब तक सीएम साहब हैं मैं चाहे जो करुं मेरा कुछ नहीं होगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती संकल्प शर्मा ने बताया कि पूरा प्रकरण मेरे संज्ञान में है और टीम हरैया को जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
रिपोर्ट-अमृत लाल , बस्ती