शिक्षकों ने शिक्षा विभाग को किया शर्मसार

एटा–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी स्कूली शिक्षा को लेकर कितने ही गंभीर क्यों न हो लेकिन सरकारी स्कूलों के शिक्षक सुधरने का नाम नही ले रहे है। 

पूरा मामला जनपद एटा के तहसील अलीगंज के अगौनापुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय से एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है जहा सरकारी स्कूल में मासूम छात्र काम करते हुए दिख रहे है और शिक्षक, शिक्षकाये सामने खड़े होकर छात्रों से फावड़े और खुरपी से घास छीलते हुए नजर आ रहे है। जब मीडिया के कैमरे में ये मास्टर की करतूत कैमरे में कैद हो गई तो मास्टर, और महिला टीचर बौखला गए और पत्रकार से अभद्रता की भाषा पर उतर आए।

जनपद एटा की अलीगंज तहसील के गांव अगौनापुर के सरकारी पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा जगत शर्मसार हो रहा है। वही ये शिक्षक बच्चो को वृक्षारोपण करने की बात कहते नजर आए। जिन बच्चों के हाथो मे किताबे होनी चाहिये उन्हें थमा दिया फावड़ा और खुरपी और शिक्षक, शिक्षकाये अपने सामने खड़े होकर मासूम बच्चो से काम करते दिख रहे है और शिक्षक और शिक्षकाये गप्पें लड़ाते हुए मिल जाएगी।बच्चे स्कूल के गेट पर खड़ी घास को फावड़ा और खुरपी से साफ करते हुए दिख रहे  है। वही बेलगाम मास्टर साहिबा को न किसी अधिकारी का डर और न ही किसी सरकार का। 

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment