सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरों (एनसीबी ) ने बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों को ड्रग्स लेने के आरोप में दबोचा है। पिछले एक साल में एनसीबी ने ऐसे कई ठिकानों पर छापेमारी की जहां ड्रग्स का सेवन होता आ रहा है। ड्रग्स के सेवन के आरोप में फ़िल्मी जगत के कई बड़े सितारों का नाम भी आया था।
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को एनसीबी ने डिटेन किया :
एक बेहद चौकानें वाली खबर आ रही है,सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को एनसीबी ने आज सुबह ड्रग्स लेने के शक में एक क्रूज शीप से पकड़ा है। कयास लगाए जा रहे है कि इस रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के शक पर उन्हें डिटेन किया गया है। इस रेव पार्टी का आयोजन 2 अक्टूबर को रखा गया था। इस पार्टी में बॉलीवुड से सम्बंधित अन्य लोग भी शामिल थे। खबर थी कि उस पार्टी में ड्रग्स का सेवन हो रहा था। इस बात की भनक लगते ही एनसीबी के कुछ अधिकारियों ने वहां रेड मार दी। रेड के दौरान एक बड़े सुपरस्टार के बेटे को वहां मौजूद पाया गया। बाद में उसकी पहचान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के रूप में हुई।
आर्यन के फ़ोन को किया गया सीज:
एनसीबी ने आर्यन के फोन को अपने हिरासत में ले लिया है। उनके फ़ोन में माजूदा चैट्स और कॉल्स की परीक्षण की जाएगी। उनके फ़ोन को स्कैन करके आगे की जांच की जाएगी। आर्यन के साथ उस क्रूज में बॉलीवुड और बिजनेस जगत के कई नामचीन हस्तियों के बच्चे भी शामिल थे।मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस क्रूज शीप को तीन दिन के लिए एक म्यूजिकल टूर पर निकलना था। आर्यन अभी भी एनसीबी के कस्टडी में है उनसे साथ ड्रग्स केस को लेकर पूछताछ अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)