शाहरुख खान के बेटें आर्यन खान की मुश्किलें अभी कम होने का नाम नही ले रही है । उनके बेल पर सुनवाई अभी आगे के लिए टाल दी गई है इसलिए आर्यन को अब 20 अक्टूबर तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा। 20 अक्टूबर को मुंबई की सेशन कोर्ट के अंतर्गत विशेष कोर्ट तय करेगा कि आर्यन खान को बेल मिलेगा या फिर उन्हें जेल में ही रहना होगा। जाहिर है कि आर्यन खान को एनसीबी ने दो अक्टूबर को मुम्बई से गोवा जाने वाली एक क्रूजशिप से हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर मुंबई के आर्थर रोड जेल में भेज दिया गया। आर्यन के साथ उनके आठ अन्य दोस्तों को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आर्यन को घरवालों से मिले 4500 रुपये:
आर्यन को जेल के नियमों के अनुसार उनके परिजनों द्वारा मनी आर्डर के रूप में पैसे भेजे गए हैं। खबरें है कि ये मनी आर्डर आर्यन को 11 अक्टूबर को प्राप्त हुआ था। जेल अधिकारियों के मुताबिक आर्यन को 4,500 रुपए मनी ऑर्डर प्राप्त हुआ है। यह मनी ऑर्डर आर्यन खान के कैंटीन के खर्चे के लिए था। अगर जेल के नियमों के अनुसार देखा जाए तो एक कैदी को अधिकतम 4,500 प्रति माह रुपये के मनी ऑर्डर की अनुमति है । इसके अलावा ऑर्थर रोड जेल के अधिकारियों के मुताबिक आर्यन खान समेत अन्य कैदियों घर से भेजे गए कपड़ों को इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है हालांकि उन्हें बाहर से या घर खाना देने की अनुमति नही है इसलिए आर्यन खान और अन्य आरोपियों को जेल के मेस का ही खाना दिया जा रहा है।
आर्यन को जेल का खाना नही आ रहा पसंद:
जेल सूत्रों के अनुसार आर्यन ने घर से मिले पैसों से खाना, बिस्किट,नमकीन इत्यादि खाद्य पदार्थ खरीद कर अपने पास रखा हुआ है ।जेल के अधिकारियों के अनुसार आर्यन को जेल का खाना पसंद नही आ रहा है ।और अपने द्वारा ख़रीदें सामान से ही अपना काम चला रहे हैं। आर्यन खान जेल में काफी परेशान नज़र आते हैं। ज्यादातर समय आर्यन चुप-चाप बैठे रहते है। आर्यन अपने दोस्तों से भी उतनी बात नहीं करते। गौरतलब है कि आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे की तमाम दलीलों के बाद भी आर्यन को अभी तक जमानत नहीं मिला पाई है।
ये भी पढ़ें..आर्यन की गिरफ़्तारी से टूट गए हैं शाहरुख खान, हालत हुई खराब
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)