शाहजहांपुरःपीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जाना किसानों का हाल 

शाहजहांपुर — जिले के किसानो के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। क्योंकि देश के प्रधानमन्त्रत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां के प्रगतिशील किसानो से सीधे बात की। प्रधानमन्त्री ने सीधे किसानो से उनकी फसल और फसल की मौजूदा हालातों के बारे में भी बात की।

वहीं किसानों का कहना है कि ये उनके लिए बेहद गर्व की बात है कि देश के प्रधानमन्त्री सीधे उनके जुड़े और अपने विचार साझा किये। किसानो का ये भी कहना है कि प्रधानमन्त्री से बात करके उन्हे उर्जा मिली है।किसानों से बात कर उनकी फसल के हालातों के बारे मे जाना। साथ ही फसल के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे मे किसानो से पूछा। पीएम से बात करने के बाद किसान काफी खुश नजर आए। किसानो का कहना है कि ये बहुत बङी बात है कि पीएम ने किसानो से सीधी बात की है। हमारी परेशानी के बारे में हमसे पूछा। हमारे अंदर नई उर्जा भरी है। देश मे इसका एक अलग मैसेज जाएगा। 

दरअसल आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर के किसानों के साथ सीधी बात की। प्रगतिशील किसानो को पहले से एनआईसी हाल मे बैठाया गया था। उसके बाद जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी किसानो से सीधे जुड़े तो उनकी उत्सुकता देखते ही बनती थी। पीएम मोदी से बात करने वाले किसान फहीम उज्जमा खान ने पीएम से बात करने के बाद बताया कि वह आज बेहद खुश है। क्योंकि ये बहुत बड़ी बात है कि देश का पीएम हमने छोटे किसानो से बात कि।

उन्होंने हमारे अंदर नई उर्जा भर दी है। उन्होने बताया कि पीएम ने हमसे हमारी इस खङी फसल के बारे पूछा। हमने उनको बताया तो उन्होंने उसमे आने वाली दिक्कतों के बारे मे भी पूछा। हमने उनको दिक्कतें बताई तो पीएम मोदी ने उन दिक्कतें को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने किसानो से बात की इसका देश मे अच्छा मैसेज जाएगा। 

दलजिन्दर सिंह  किसान  ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात करके हमें बहुत ऊर्जा मिली है ।हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि अब हम अच्छी किसानी करेंगे। मोदी जी ने मुझसे खेती में होने वाली समस्याओं और कैसे फसल को का उत्पादन बढ़ाया जाए इसकी जानकारी ली और नई उन्नति कृषि के बारे में बताया मुझे देश के प्रधानमंत्री से बात कर कर बहुत अच्छा लगा।

(रिपोर्ट-संजय श्रीवास्तव,शाहजहांपुर)

Comments (0)
Add Comment