बहराइचःनेपाल में भीषण सड़क हादसा, कई श्रमिको की मौत

बहराइचः महामारी कोरोनावायरस के चलते भारत और नेपाल दोनों देश लॉक डाउन की दशा में बंद है इस बीच भारतीय व नेपाली मजदूरों की अपने घर वतन वापसी बदस्तूर जारी है ।

भारत से लौट रहे नेपाली मजदूर कल इंडो नेपाल के रुपईडीहा सीमा पर पहुंचे जहां एक फोर्स ट्रैवलर गाड़ी से 33 लोग को लेकर नेपाल के सल्यान नामक जगह के लिए निकली ये गाड़ी रात 12 बजे के करीब सीमा से 60 किलोमीटर दूर बांके जिले के अगईया नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें..यूपी के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी…

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया की गाड़ी में तय क्षमता से अधिक सवारियों को लादने की वजह से यह दुर्घटना हुई यह गाड़ी रात करीब 12 बजे सड़क पर ही खड़े किनारे एक दूसरे ट्रक से जा टकराई जिसमें सवार 33 लोगों में 11 की तत्काल मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं 21 लोगों को तुरंत बांके जिले के भेरी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया ।

अस्पताल के प्रवक्ता प्रकाश थापा ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 लोगों को यहां लाया गया था इसमें 11 लोग की मृत्यु हो चुकी थी व अन्य एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । मृत्यु होने वालों में 11 पुरुष व एक महिला शामिल हैं । अन्य चार की हालत गंभीर है यह सभी लोग भारत के रुपईडीहा बॉर्डर होते हुए अपने गृह जनपद के लिए निकले थे ।

ये भी पढ़ें..110 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर, बढ़ी कीमते आज से लागू..

bahraichBahraich newsCorona virusLatest news hindiWorkers injuredकोरोना वायरसदुर्घटनाग्रस्तनेपाल सड़क हादसानेपाली मजदूरबहराइचमजदूर घायलयूपी समाचारश्रमिको की मौत
Comments (0)
Add Comment