अलीगढ़— उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब पुलिस टीम की स्कोर्पियो कार घने कोरहे के चलते नाले में जा गिरी। जिससे पानी मे डूब कर दरोगा,सिपाही सहित सात लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम बरेली से लापता किशोरी को ला रही थी।वही घटना सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबकि थाना जवां क्षेत्र के गांव छेरत से एक युवक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। जिसके बाद सर्विलांस टीम की मदद से दोनो के फोन की लोकेशन बरेली दिखी । वही थाना जवां में तैनात एसएसआई प्रदीप शर्मा, कांस्टेबल देवेन्द यादव, किशोरी के बहन बहनोई समेत सात लोग स्कार्पियो कार से शनिवार सांय को आरोपी और युवती की बरामदगी के लिए बरेली के लिए निकले।
आरोपी युवक और युवती को बरेली से बरामद कर पुलिस सभी लोगों के साथ वापस लौट रही थी। कार रविवार भोर के समय अलीगढ़ थाना अतरौली क्षेत्र के छर्रा मार्ग पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिसके बाद पानी में डूबने की वजह से दारोगा और सिपाही समेत सात लोगों की मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दरोगा,सिपाही सहित सातों लोगो की मौत हो चुकी थी।वहीं दो पुलिस वालो की मौत से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ पड़ी।उधर डीजीपी साहब ने इसे बेहद दुखद हादसा बताते हुई अपनी संवेदना व्यक्त की।
(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)