बहराइच– लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज के निकट बस व ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे बस में बैठे सात यात्री चोटहिल हो गए। वहीं दुर्घटना के बाद बस का चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को साइड में कराकर जांच शुरू कर दी है।
बहराइच-लखनऊ मार्ग पर अनुबंधित बसों का संचालन होता है। इनमें कुछ डग्गामार वाहन भी शामिल रहते हैं। अनुबंधित की आंड़ में यह सवारियों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। शनिवार को लखनऊ से डग्गामार बस संख्या यूपी 41 जे 0560 सवारियों को लेकर बहराइच आ रही थी। बस लखनऊ-बहराइच मार्ग कैसरगंज में परमहंस पीजी कालेज के निकट पहुंची। तभी बहराइच की ओर से जा रही ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिससे बस में बैठे लगभग सात यात्री चोटहिल हो गए। बस के रुकते ही यात्री दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर चले गए। जबकि बस का चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गया। गाड़ी सड़क पर ही खड़ी रही।
सूचना पाकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने यात्रियों का कुशलक्षेम पूछकर बस को किनारे लगवाया। पुलिस के मुताबिक ट्रक को मामूली खरोच आई। जबकि बस का शीशा बुरी क्षतिग्रस्त हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि चालक व परिचालक की तलाश शुरू कर दी गई है। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )