बस्ती– जिले के डीएम जिलाधिकारी सुशील कुमार मौर्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके पद से हटा दिया है। पिछले कुछ दिनों से भष्टाचार की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए लेते हुए सीएम ने यह फैसला लिया है। जबकि उनके स्थान पर विशेष सचिव एंव निदेशक भूतत्व एंव खनिकर्म बलकार सिंह को जिले का नयी डीएम नियुक्त किया गया है।
सूचना के मुताबिक डीएम मौर्य के खिलाफ कई दिनों से जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों द्वारा भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें मिल रहीं थीं। 18 मई को मुख्यमंत्री गोंडा गए तो वहां बस्ती में गेहूं खरीद में गड़बड़ियों का मामला उठा था। शाम को लखनऊ लौटने के बाद उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जिलाधिकारियों के साथ अवैध खनन, गेहूं खरीद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और रमजान के दौरान कानून-व्यवस्था की समीक्षा की थी।
इसमें योगी ने सुशील मौर्य को अवैध खनन पर फटकार लगाकर उन्हें कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी थी। साथ ही शिकायतों की जांच के लिए कमिश्नर बस्ती को निर्देशित किया था। एक अधिकारी ने बताया कि कमिश्नर बस्ती की रिपोर्ट आने के बाद शासन ने मौर्य को हटाने का फैसला किया है। मौर्य को सहकारिता विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। उन्हें पिछली फरवरी में ही बस्ती का डीएम बनाया गया था। वह चार महीने भी बस्ती में पूरा नहीं कर पाए।