बलिया–यूपी के बलिया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सदर कोतवाल के आवास से ताला तोड़ कर चोरों ने सर्विस और निजी रिवाल्वर उड़ा दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसिया विभाग में खलबली मच गयी।
हालांकि पुलिस इस घटना को कहीं न कहीं दबाने की कोशिश में लगी थी पर मीडिया तक ये घटना आग की तरह फैल गयी। इस घटना से पहले सदर कोतवाल शशि मौली पाण्डेय सुबह के समय अपने आवास पर ताला लगाकर किसी न्यायिक कार्य से निकले थे। वहां से वो जहाँ चुनाव को लेकर पुलिस बल रुकना है सेंट जेवियर्स कालेज चले गये। लगभग एक घण्टे बाद जब अपने आवास पर आये तो दरवाजे का टूटा हुआ ताला, कुंडी देख भौचक हो गए। कमरे के अंदर गए तो आलमारी भी खुली हुई थी।उनकी सर्विस पिस्टल नाइन एम. एम. तथा उनकी व्यक्तिगत पिस्टल 32 बोर दोनो गायब थी इसके अलावा मैगजीन और उसमें कारतूस भी गायब थी। फिर अपने स्तर से छान बिन शुरू कर दी। अपने साथी समेत कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात जवानों से पूछताछ की।इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। इस घटना के बाबत जांच की सारे टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गये।
बहरहाल कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम के अलावा स्वाट एवं सर्विलेंस टीम इस घटना को लेकर जांच में जुटी है। कोतवाली में लगे सी.सी. टीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक बलिया एक बयान जारी किया गया जिसमें उन्हों ने घटना का जिक्र करते हुए एफ. आई. आर. दर्ज करने की बात कही है।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)