PCS परीक्षा में 52वीं रैंक हासिल कर सिपाही श्याम बाबू बने ‘साहब’

लखनऊ — यूपी के बलिया जिले के श्याम बाबू ने पीसीएस-2016 में 52वीं रैंक हासिल कर अब साहब बन गए।12वीं पास करने के बाद 14 साल से पुलिस विभाग में बतौर कॉन्स्टेबल पदस्थ श्याम बाबू प्रयागराज हेडक्वार्टर में तैनात हैं।

उन्होंने कॉन्स्टेबल रहते हुए ही ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया। श्याम बाबू ने 10 साल पहले यूपी-पीएससी की तैयारी शुरू की थी। 2013 के बाद वे इसे लेकर गंभीर हुए। छह बार के प्रयासों के बाद वे अब एसडीएम बने हैं। 

वहीं पीसीएस-2016 में श्याम बाबू से पुलिस की इमेज को लेकर सवाल किए गए। इस पर वे कहते हैं, ‘पुलिस के प्रति एक धारणा बनी हुई है। उसे आने वाली पीढ़ी तोड़ रही है। गांवों में कहा जाता है कि पुलिस में है तो इधर-उधर का पैसा कमाता होगा। पुलिस और ग्रामीण जनता के बीच दूरियां बहुत हैं, इसे दूर करना चाहिए।’ श्याम बाबू का इंटरव्यू करीब 25 मिनट चला। इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए।फिलहाल श्याम बाबू यूपीपी में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है। बता दें कि श्याम बाबू की साहब बनने तक का सफर काफी कठिनायों भरा रहा। वहीं श्याम बाबू के एसडीएम बनने पर घर और परिवार में खुशी का महौल है।

Comments (0)
Add Comment