आयुष्मान योजना के मरीजों के लिए बनाया गया अलग वार्ड

बहराइच–मेडिकल कालेज में आयुष्मान भारत योजना के मरीजों के लिए 10 बेड का अलग से वार्ड बनाया गया है। अब इस योजना के मरीजों को अस्पताल में इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मरीज वार्ड में भर्ती होकर आसानी से इलाज करा सकेंगे।

गरीबों को पांच लाख रुपये तक के इलाज मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को अमलीजामा पहनाया है। इस योजना के तहत मरीज पांच लाख रुपये तक इलाज करा सकते हैं। लेकिन मरीजों के लिए मेडिकल कालेज में अलग वार्ड नहीं था। इससे आम मरीजों की तरह योजना के मरीज भी इलाज कराते थे। इसको देखते हुए अस्पताल मैनेजर रिजवान ने सीएमएस डॉ. डीके सिंह व प्राचार्य डॉ. अनिल के साहनी से वार्ता की। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर मेडिकल कालेज में 10 बेड का अलग वार्ड स्थापित किया गया है। हास्पिटल मैनेजर ने बताया कि इस वार्ड में आयुष्मान योजना के मरीज इलाज करा सकते हैं।

सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि मरीजों की समस्या को देखते हुए अस्पताल में अलग वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में सिर्फ आयुष्मान भारत योजना के मरीज ही भर्ती कर इलाज किए जाएंगे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Separate ward
Comments (0)
Add Comment