कोतवाली से चंद कदम दूर ही सजा सट्टा बाजार, पुलिस पर उठे सवाल

फर्रुखाबाद–उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में लूट, सट्टा व बीच बाजार में पुलिस की गुंडई दिखाना आम बात हो गई है। चुनाव होने के बाद पुलिस अभी आराम कर रही है। 

पुलिस अधिकारी आपराधिक घटनाओं को रोकने में लगातार असफल साबित हो रहे हैं। पुलिस पर यह सवालिया निशान हम नहीं उठा रहे, बल्कि पिछले 48 घंटे के दौरान कैमरे में कैद हुई घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही हैं। जिसमें पुलिस की नाकामी की कहानियां चीख-चीख कर कह रही है। पुलिस की नाक के नीचे कोतवाली से चंद कदमो दूर सट्टा कारोबार सरेआम चल रहा है जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। सोंचने वाली बात है कि आखिर जिस जगह मीडिया के कैमरे पहुंच जाते है। पुलिस क्यों नहीं पहुंच पाती।

इस बात से यही अंदाजा लगाया जा सकता है क्या पुलिस की मिलीभगत से चल रहा अवैध सट्टे का खेल? इस समय क्रिकेट वल्ड कप चल रहा है जिससे मैचों के दौरान सट्टा लगाने वालो के लिए दुकानें सजाई गयी है ।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद) 

Comments (0)
Add Comment