पुलिस ने एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा किया है। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लंबाई कम होने की वजह से उसकी हत्या कर दी। यह मामला झारखंड के खूंटी जिले का है। यहां पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इसलिए मारा डाला, क्योंकि उसकी प्रेमिका कद में छोटी थी। युवती की हाइट कम होने की वजह से प्रेमी को उसके गांव वाले और जान पहचान के लोग ताने देते थे। वहीं युवती अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव भी बना रही थी। जिससे प्रेमी परेशान होकर प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी।
हाइट कम होने पर प्रेमी ने की हत्या:
प्रेमी ने हाइट कम होने की वजह से अपनी प्रेमिका को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर देता है। वहीं हत्या के बाद लाश को खूटी थाना के नेयलडीह जंगल में फेक देता है। तुपुदाना थाना क्षेत्र के दुंदु दरहाटोली निवासी युवक व युवती दोनों एक ही गांव के रहनेवाले थे। दोनों के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था। दोनों शादी भी करना चाहते थे। पर प्रेमिका की लंबाई कम होने के वजह से, ग्रामीणों द्वारा बार बार सवाल उठाने के कारण युवक ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
हत्यारा प्रेमी गिरफ्तार:
यह मामला 5 अक्टूबर 2021 का है। 20 वर्षीय युवती का शव खूंटी थाना के नेयलडीह जंगल में मिला था। युवती की लाश मिलने के बाद खूंटी थाने में अपराध दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं छानबीन में युवती की पहचान तुपुदाना थाना क्षेत्र के दुन्दु दरहाटोली के निवासी स्वर्गीय मांगू तिर्की की लड़की के रूप में हुई। डीएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इसलिए मार दिया क्योंकि युवती प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी। दरअसल गांव वालों युवक को उसकी प्रेमिका की छोटे कद को लेकर चिढाते थे। इस वजह से परेशान सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को नेयलडीह जंगल में बुलाया। काफी देर तक साथ में रहने के बाद बाद प्रेमी ने कुल्हाड़ी से वार कर प्रेमिका की हत्या कर दिया। पुलिस ने टीम बनाकर इस मामले में छापामारी अभियान चलाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं छापेमारी अभियान में खूंटी थाना के प्रभारी जयदीप टोप्पो, विश्वजीत ठाकुर और खूंटी थाना के अन्य बल भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)