Sediqullah Atal: 21 साल के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, एक ओवर में जड़े दिए 7 छक्के और 48 रन

काबुल प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को 21 साल के अफगानी बल्लेबाज एक चौंकाने वाला कारनामा कर दिया। काबुल के अयोबी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए काबुल प्रीमियर लीग 2023 के 10वें मुकाबले में शाहीन हंटर्स के कप्तान सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने कोहराम मचा दिया। शाहीन हंटर्स के कप्तान और अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने एक ओवर में (नो-बॉल के साथ) 7 छक्के जड़ दिए। उन्होंने यह कारनामा 19वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर आमिर ज़ज़ई के ओवर में किया। इस ओवर कुल 48 रन बने।

दरअसल, काबुल प्रीमियर लीग के 10वें मैच में अबासिन डिफेंडर्स और शाहीन हंटर्स की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में सेदिकुल्लाह अटल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। हंटर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम की कप्तानी कर रहे अटल 43 गेंद पर 71 रन बनाकर क्रीज पर थे। ज़ज़ई 19वें ओवर के लिए अबासीन डिफेंडरों की ओर से क्रीज पर आए। उन्होंने अपने पहले तीन ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें..BJP Mission 2024: नड्डा की नई टीम का ऐलान, अनिल एंटनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ये रही पूरी लिस्ट

https://twitter.com/AFG_Sports/status/1685241662484975616?s=20

अटल (Sediqullah Atal) ने ज़ज़ई की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया, जिसे नो-बॉल करार दिया गया। ज़ज़ई ने अगली वाइड गेंद फेंकी। इसके बाद अटल ने सभी 6 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया और इस ओवर में कुल 48 रन आए। इस बड़े ओवर के साथ ही टीम 200 रन के पार पहुंच गई और अटल ने भी महज 48 गेंदों में अपना शतक जड़ दिया।

हंटर्स ने छह विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें अटल ने 56 गेंदों में सात चौकों और दस छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज अटल ने इस साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए एकमात्र टी20 मैच खेला है। जवाब में, डिफेंडर्स 18.3 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गए और हंटर्स ने 92 रन की शानदार जीत दर्ज की।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Aamir ZazaiAfghanistan Batter Smashed 7 Sixes In An OverAfghanistan Cricket TeamKabul Premier Leaguelatest cricket newsSediqullah Atalviral videoWatch 7 Sixes Videoअफगानिस्तान के बल्लेबाज ने लगाए लगातार 7 छक्केअफगानिस्तान क्रिकेट टीमआमिर जजईकाबुल प्रीमियर लीगवायरल वीडियोसेदिकुल्लाह अटल
Comments (0)
Add Comment