पुलवामा– दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जिसमे सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। 22 दिसंबर को भी पुलवामा के त्राल में एनकाउंटर हुआ था और इसमें छह आतंकियों को मारा गया था।
ये सभी आतंकी जाकिर मूसा के संगठन अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़े थे। इससे पहले 13 दिसंबर को दो और नौ दिसंबर को लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर किया गया था।सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को इंटेलीजेंस के आधार पर दक्षिण कश्मीर के अवंतिपोरा के बंडेरपोरा इलाके में कासो लॉन्च किया था। सुरक्षाबलों को यहां पर आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने रिंजीपोरा गांव में राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोल पार्टी पर फायरिंग की थी। सेना की ओर से इसका जवाब दिया गया और जवाबी कार्रवाई में ही एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हुई है।