छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 10 नक्‍सलियों को किया ढ़ेर

रायपुर–छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी के पास सुरक्षा बल के जवानों और नक्‍सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है। इसमें सुरक्षा बलों ने 10 नक्‍सलियों को मार गिराया है। 

भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जाने का भी दावा है। जिले के एसपी मोहित गर्ग ने इस बात की पुष्टि की है। उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि जवानों और नक्‍सलियों के बीच काफी लंबी एक्‍सचेंज ऑफ फायरिंग हुई है। यह एनकाउंटर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्‍त टीम ने की।सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान माड़ इलाके में जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। जवानों ने नक्सलियों के शव को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग भी हो रही है। 

एहतियात के तौर पर जवानों ने इलाके को घेर लिया है और सर्चिंग तेज कर दी है।नक्‍सलियों के पास से 11 हथियार बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूदगी की मिली थी।

Comments (0)
Add Comment