उत्तर प्रदेश में वसूली करने वाले दारोगा, सिपाही और होमगार्डों की शामत आने वाली है। अब एक गोपनीय टीम चौराहों पर वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर नजर रखेगी। यदि पुलिसकर्मी (policemen) किसी भी वाहनों से वसूली की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज
दरअसल कानपुर के डीसीपी ट्रैफिक ने एक गोपनीय जांच कराई थी। जिसमें इस बात का खुलासा है कि शहर के 16 चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी (policemen) वसूली करते हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने एक गोपनीय (विजिलेंस) टीम तैयार की है, जो चौराहों पर वसूलीबाज पुलिस कर्मियों पर नजर रखेगी।
वसूली वाले 16 चौराहों चिह्नित
गौरतलब है कि कानपुर में कमिश्नरी लागू होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्थि ने चार्ज संभाल लिया है। जिसके बाद से यातायात को सुगम बनाने के कई प्रयास किए हैं। डीसीपी ट्रैफिक को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर के कई चौराहों पर तैनात दारोगा, सिपाही और होमगार्ड वाहनों से अवैध वसूली करते हैं। जिसके बाद डीसीपी ने एक गोपनीय टीम से जांच कराई। जिसमें पाया गया कि शहर के 16 चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस वसूली करती है। इतना ही नहीं कुछ लोगों को चिह्नित भी किया गया है।
इन 6 चौराहों पर होती है सबसे ज्यादा वसूली
दरअसल गोपनीय जांच में शहर के 6 ऐसे प्रमुख चौराहे हैं, जहां पर सबसे ज्यादा वसूली होती है। इसमें रामादेवी चौराहा, टाटमिल चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, कल्यानपुर क्रासिंग, घंटाघर चौराहा और नौबस्ता चौराहा शामिल है। चौकाने वाला खुलासा ये भी हुआ है कि अधिकतर ट्रैफिक दारोगा, सिपाही और होमगार्ड इन्ही चौराहों पर ड्यूटी करना चाहते हैं।
डर दिखाकर करते हैं वसूली
ट्रैफिक पुलिसकर्मी (policemen) वाहनों को डर दिखाकर वसूली करते हैं। वसूलीबाज पुलिसकर्मी क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के नाम, वाहन चेकिंग, नो एंट्री, मनमाफिक रूट पर चलने के नाम पर, ऑनलाइन चालान काटने का डर दिखा कर वसूली की जाती है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी इसके लिए होमगार्डों को आगे करते हैं।
ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)