भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होगा। भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में इंग्लैंड टीम की नजर दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी। वहीं भारत ने पहले टी20 में हार्दिक पांड्या (51 रन की पारी और चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 50 रन से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में आज एक बार फिर भारतीय टीम के धुरंधर रोहित शर्मा की अगुवाई में मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकते हैं।
रोहित शर्मा कर सकते हैं ये बड़े बदलाव:
बता दें कि पहले टी20 में बड़ी जीत के बावजूद आज दूसरे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि पहले मुकाबले में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, अय्यर को छोड़कर एजबेस्टन टी20 में बाकी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा जो मुश्किल हालात में टिकने का माद्दा रखने वाले दीपक हुड्डा के एक बार फिर अंतिम एकादश में बने रहने की उम्मीद है।
भारत की प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन/टायमल मिल्स, रीस टॉपली/डेविड विली और मैट पार्किंसन।
ढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी
ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)