नई दिल्ली–जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में 3 कैप्टन सहित 6 जवानों के शहीद होने के बाद सिक्युरिटी फोर्सेस का ऑपरेशन करीब 36 घंटे बाद पूरा हो गया। रविवार को मारे गए दो आतंकियों की पहचान भी हो गई है। दोनों जम्मू-कश्मीर के ही रहने वाले थे।
इनमें से एक जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात पुलिस अफसर का 17 साल का बेटा है। बता दें कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे इस सीआरपीएफ कैम्प पर फिदायीन हमला हुआ था। शनिवार-रविवार की दरमियान रात अचानक कुछ आतंकी सीआरपीएफ की 185वीं बटालियन के कैंप में घुस गए। इन लोगों ने वहां फायरिंग शुरू कर दी।
अचानक हुए इस हमले में 6 जवान शहीद हो गए जबकि तीन जवान जख्मी बताए गए हैं। उन्हें गोलियां लगी हैं। सभी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हमले की खबर पाकर पुलिस और सीआरपीएफ के अफसर मौके पर पहुंचे। पुलवामा एनकाउंटर में दो टेररिस्ट भी मारे गए। इनकी पहचान पुलवामा का मंजूर अहमद बाबा और त्राल का फरदीन अहदम खानडे के तौर पर की गई है।