यूपी विधानसभा में एससी-एसटी आरक्षण पर लगी मुहर

लखनऊ — यूपी विधानसभा ने एससी-एसटी आरक्षण पर मुहर लगा दी है। साल 2019 के आखिरी दिन यानी आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाया गया है। 11 बजे प्रारंभ हुई सदन की कार्यवाही में 126वें संविधान संशोधन विधेयक को विचार के लिए प्रस्तुत किया गया। जिस पर विधानसभा ने सहमति की मुहर लगा दी।इस विधेयक के पारित होने से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण की सीमा अब 10 वर्ष के लिए बढ़ गई है।

इसके अलावा इस विशेष सत्र में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में घटित हिंसक वारदातों और पुलिस कार्रवाई को लेकर हंगामा होने के आसार हैं।दूसरी ओर, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध जताने के लिए सपा विधायक साइकिल से विधान भवन पहुंचे। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पार्टी कार्यालय से विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों को साइकिल से रवाना किया।

Comments (0)
Add Comment