अवैध खनन पर SDM बड़ी की कार्रवाई, 11 ट्रकों को किया जब्त

बिजनौर  — उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आते ही खनन माफियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया था और अवैध खनन पर रोक लगा दी गई थी.

इस रोक को लेकर आस पास के राज्यों से खनन का सामान बड़े ट्रकों से जनपद बिजनौर में लगातार आ रहा है. वहीं शुक्रवार को एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11ट्रकों को जब्त किया है.

बता दें कि शुक्रवार को उत्तराखंड से रेत और बजरी की ढुलाई कर रहे 11 ट्रकों पर एसडीएम ने कार्रवाई की है.एसडीएम की माने तो हरियाणा और उत्तराखंड से लगातार खनन कर रेत और बजरी को बिजनौर में लाकर स्टाककिस्ट को माल बेचा जा रहा है.  खनन माफिया पड़ोसी राज्यों से ट्रकों में आने वाला खनन ट्रकों में ज्यादा भेज कर बड़ा मुनाफा कमाने का खुला कारोबार चल रहा है.

गौरतबल है कि एसडीएम और तहसीलदार को मिल रहीं शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया. इस दौरान एसडीएम ने कई गाड़ियों की चेकिंग की और उनका भी चालान काटा.वहीं अवैध रेत और बजरी ले जा रहे ये 11 ट्रक प्रदेश में अवैध खनन के खुले आम चल रहे ठेकों को उजागर करती है.

Comments (0)
Add Comment