भूख से चीख रहा था आठ माह का मासूम, मां नहीं खरीद पाई दूध तो घोंट दिया गला

कन्नौज — उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दिल को झंझकोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां को अपने ही आठ माह के मासूम बेटे का गला घोंटकर मौत के घाट उतारना पड़ा.

इस मजबूर मां ने अपने बच्चे इसलिए मौत देदी क्योंकि वह दूध का इंतजाम नहीं कर पाई. मां के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने कलेजे के टुकड़े के लिए दूध खरीद सके.दरअसल मां से जब भूख से बिलखते बच्चे का रोना नहीं सुना गया तो उसने गला घाेंटकर उसे हमेशा के लिए शांत कर दिया. 

बता दें कि छिबरामऊ के मोहल्ला बिरतिया में रहने वाला शाहिद उर्फ शालू मुंबई में नौकरी करता है. उसकी पत्नी रुखसार कन्नौज के छिबरामऊ स्थित एक मोहल्ले में बने घर में तीन बच्चों के साथ रह रही है. आसपास के लोगों की मानें तो रुखसार का 8 माह का पुत्र अहद तीन दिन से भूखा था. रुखसार बेटे के लिए दूध का इंतजाम नहीं कर पा रही थी. तीनों बच्चे उससे बार-बार खाना मांग रहे थे.

रात से ही अहद दूध के लिए तेज आवाज में रो रहा था. पूरी रात उसे पानी पिलाने का प्रयास करने वाली रुखसार उसका दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाई. उसने भूखे अहद का गला दबाकर चीख हमेशा के लिए शांत कर दी. शुक्रवार की सुबह बेटे की हत्या के बाद पास में ही गुमसुम होकर बैठी थी. काफी देर तक अहद में कोई हलचल न देखकर परिजनों को शक हुआ और उसके पास जाने का प्रयास किया तो रुखसार ने गुस्सा जताते हुए सभी को रोक दिया. बेटी अनम से जानकारी के बाद परिजनों और लोगों की भीड़ लग गई.

आरोपी रूखसार की 4 साल की बेटी अनम ने बताया कि मां ने भाई को गला दबा कर मार दिया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस भी इस वारदात के बारे में सुनकर दहल गई.फिलहाल पुलिस आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है.

Comments (0)
Add Comment