लखनऊः स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने दिया इस्तीफा

लखनऊ–स्कूटर्स इंडिया को बंद करने के सरकार के फैसले से क्षुब्ध स्कूटर्स इंडिया लिमिटिड के प्रबंधन ने अपना त्याग पत्र सचिव ,भारी उद्योग मंत्रालयको भेज दिया है।

प्रबंध निदेशक का कहना है की कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित न कर पाने व सरकार द्वारा चलती हुई कंपनी को बंद करने के आदेश के कारण उन्होंने अपना त्यागपत्र दे दिया। प्रबंध निदेशक के त्याग पत्र देने के बाद स्कूटर्स इंडिया के कर्मचारी बहुत दुखी है और उनका सरकार के रवैय्या से भारी नाराजगी है, पर कर्मचारी यूनियन के प्राधिनिधि द्वारा कहा गया की वो श्री निवासलू के त्याग पत्र को बेकार नही जाने देंगे और सरकार के कंपनी को बंदकरने के आदेश पर पुनर्विचार करने पर मजबूर कर देंगे।

उन्होंने कहा की यह कंपनी मोदी जी के सपने मेक इन इंडिया पर आधारित है और इसकी इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन दुनिया के तिपहिया वाहनों की तुलना में काफी सस्ती व मजबूत है ।

Scooters India Limited
Comments (0)
Add Comment