लखनऊ–स्कूटर इंडिया लिमिटेड लखनऊ में आज छठे दिन भी धरना प्रदर्शन हुआ आंदोलन की अगुवाई ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की युवा नेत्री श्रीमती रचना भारती द्वारा किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूटर इंडिया द्वारा नवनिर्मित द्विवेदी पहिया वाहन का दाम अन्य प्राइवेट कंपनियों द्वारा निर्मित विद्युत पहिया वाहनों से काफी कम है। स्कूटर्स इंडिया बंद होने से लोगों को महंगे विद्युत तिपहिया वाहन करने पड़ेंगे जो कि न्यायोचित नहीं है। भारत सरकार मेक इन इंडिया की बात करती है युवाओं की बात करती है बेरोजगार की बात करती है पर स्कूटर इंडिया लिमिटेड बंद होने पर भारत सरकार का सपना मेक इन इंडिया ओं को बढ़ावा रोजगार तीनों ही खत्म हो जाएंगे।
आंदोलन में राष्ट्रीय किसान मंच के संगठन मंत्री श्री वेद प्रकाश शास्त्री उपाध्यक्ष श्री सर्वेश पाल भी सम्मिलित हुए इनके द्वारा कहा गया कि सरकार में बिना कोई कारण बताए मनमाने तरीके से स्कूटर इंडिया को बंद करने का एकतरफा निर्णय लिया है। उसको बंद होने से यहां सैकड़ों युवा बेरोजगार हो जाएंगे अपितु भारत की एकमात्र ऑटोमोबाइल कंपनी बंद हो जाएगी जिसका असर कंपनी से जुड़े हुए कंपनियां और उनके इंडिया के उपभोक्ताओं पर भी होगा।
बिना किसी वित्तीय सहायता से अपने दम पर चल रही है और जल्द ही अपना विद्युत वाहन बाजार में लोगों को रोजगार देने हेतु उतार रही है। शास्त्री जी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि राज किसान मंच उनके साथ धन से आंदोलन का समर्थन करेंगे और आपका एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के समक्ष सही बात रखने हेतु भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम आप के धरने का समर्थन करते हैं क्योंकि यहां पर बेरोजगारी की समस्या बढ़ जाएगी जिससे कई लोगों का रोजगार रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा।