अंबेडकरनगर — प्रदेश अंबेडकरनगर जिले में एक स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलट जान से चीख-पुकार मच गई. वहीं मासूमों की चीख सुन स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे और बच्चों को मैजिक से बाहर निकाला.
दरअसल राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली-रानीमऊ के पास मीना पब्लिक स्कूल की मैजिक गाड़ी सुबह के वक्त छात्रों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान अहिरौली से रानी मऊ की तरफ जा रही मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चार बच्चे घायल हो गए और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. मैजिक में कुल 10 बच्चे सवार थे.
वहीं घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. उधर घटना की खबर सुन आनन-फानन में बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. साथ ही स्कूल प्रशासन भी अस्पताल पहुंचा और घायल बच्चों का जायजा लिया. गौरतलब है कि प्रदेश के कई हिस्सों में आए दिन स्कूली वाहनों के हादसे की घटना सामने आ रही है, लेकिन न तो शासन और न ही स्कूल प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है.
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अंबेडकरनगर)