कार से भिड़ीं स्कूली वैन, 2 दर्जन स्कूली बच्चे घायल

बुलंदशहर — जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में स्कूल कैब व कार की आमने-सामने की भिड़ंत होने गई 2 दर्जन से छात्र-छात्राएं घायल हो गए। जिसमें 5 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। गंभीर घायलों को जहांगीराबाद से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावकों व स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा है।

दरअसल नगर के आहार बाईपास स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर की मैजिक गाड़ी का चालक बॉबी पुत्र सुरेन्द्र सिंह आहार रोड पर स्थित गांव से बच्चों को लाने गया था। लगभग 8 बजे जैसे ही वह बच्चों से भरी मैजिक को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव चचरई मोड़ पर पहुंचा, वैसे ही बुलंदशहर निवासी मशकूर की कार से भिंड़त हो गयी।

भिंड़त इतने तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये।इस भीषण हादसे में 2 दर्जन स्कूली बच्चे व 3 सेंट्रों कार सवार लोग घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से नगर उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। इस हादसे में पांच स्कूली बच्चे अमन, भूमि, रितिक, प्रशांत, हिमांशू, सेंटरों कार चालक मशकूर व अवरार को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार हेमेंद्र कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों का चिकित्सकों से हालचाल लिया। 

अंकल गाड़ी सही चलाओ…

मैजिक गाड़ी में सवार होकर अपने स्कूल जा रहे बच्चों को नहीं पता था कि आज इतना बड़ा हादसा हो सकता है। अस्पताल में घायल बच्चों ने बताया कि हमने कई बार ड्राइवर अंकल को बोला कि गाड़ी सही चलाओ ड्राइवर अंकल बीच-बीच में नींद की झपकी ले रहे थे।

 

Comments (0)
Add Comment