मथुरा– शिकागो में भारत का परचम लहराने वाले महापुरूष स्वामी विवेकानंद की याद मे आज युवा दिवस के मौके पर हजारो स्कूली छात्रा और छात्रो ने मिलकर दस किलो मीटर की तिरँगा यात्रा निकाली। जिसके लिये बच्चे ही नही बड़े और बुजुर्गो मे भी खासा उत्साह देखा गया और सभी ने तिरँगे को अपने हाथो से पकड़कर एक लम्बी लाइन बनाई और शहीदो को नमन किया।
आज देश भर मे युवा दिवस मनाया जा रहा है जिसमे जहाँ लोग तरह के आयोजन कर मना रहे है वही मथुरा मे युवा दिवस को एक खास अवसर बनाकर इसे शहीदो को नमन करने के लिये यादगार बना दिया। मथुरा के नर्होली चौराहे से लेकर मुडेसि तक दस किलो मीटर की सड़क को स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा तिरँगे झंडे को हाथो मे लेकर एक तिरँगा यात्रा निकाली ; जिसमे लोगो को जागरूक करने के लिये बच्चो ने हाथो मे ‘बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छ भारत’ के साथ पेड़ लगाने लगाकर प्रदूषण हटाने के सँदेश लोगो को दिये। ताकि लोग आज के दिन एक प्रण ले और इन संदेशो पर अमल करे जिससे बेटियो पर होने वाले अत्याचार समाप्त हो सके। इस दस किलो मीटर लम्बी तिरँगा यात्रा मे शामिल होने आई छात्राओ ने कहा की आज हम बहुत खुश है और हमको तिरँगे के साथ साथ कई तरह के सँदेश यहाँ मिले है और जो शहीद हुये है उनके परिवार का स्वागत करने का मौका मिला है और ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। आज शहीदो को दिये जा सम्मान को देने के हम ऐसे ही खड़े रहेँगे। वही जब दस किलो मीटर तक सड़क पर हाथो मे तिरँगा लेकर चल रहे लोगो का द्रश्य बड़ा ही सुहावना लग रहा था ; जिसे देखने के लिये भी लोगो की भीड़ जुट रही थी ।
रिपोर्ट -सुरेश सैनी , मथुरा