प्रतापगढ़ — यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड में प्रशासन के आदेशों का सांसद के स्कूल पर कोई असर नहीं पड़ा।एक ओर जहां सरकार और जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने का आदेश जारी किया है। लेकिन आदेश का मखौल उड़ाते हुए प्रतापगढ़ में नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है ।वहीं सत्ता की हनक के चलते छुटियों में भी सांसद का स्कूल खुला हुआ है ।
दरअसल कड़ाके की ठंढ को देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को 21 तारीख तक बंद रखने का आदेश जारी किए है। वहीं भीषण ठंढ से चलते जिले में भी सभी स्कूल लगभग बंद हैं । लेकिन प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता का नगर कोतवाली इलाके के कटरा में स्थित संगम इंटरनेशनल स्कूल है।अब देखना यह होगा कि क्या सरकार या प्रशासन इस पर उचित कार्यवाई कर पाएगा ये देखने वाली बात है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)