एटा– जनपद एटा के जवाहर नवोदय विद्यालय में 8 वीं क्लास के एक छात्र ने संधिग्द परिस्थितियों में नशीला पदार्थ खाकर छात्र की हालत बिगड़ गई, जिसको तत्काल विद्यालय प्रबंधन के शिक्षकों ने जिला अस्पताल में एडमिट कराया।
पूरा मामला एटा के नवोदय विद्यालय बीगौर का है जहाँ 8 वीं क्लास के छात्र ओमशिव नाम के छात्र ने स्कूल प्रबंधन के शोषण के चलते विषैला पदार्थ खा लिया जिसके चलते हालत गंभीर हो गई, जिससे विद्यालय में हड़कम्प मच गया और आनन,फानन में स्कूल प्रबंधन ने छात्र को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। और चिकत्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देख उसे आगरा एसएन मेडीकल कॉलेज रैफर किया गया है, जहा उसका उपचार चल रहा है। पूर्व में भी इस नवोदय विद्यालय में स्कूल प्रबंधन तंत्र के शोषण के चलते कई छात्र, छात्राओ ने पूर्व समय मे भी जहर खा लिया था और 2 वर्ष पूर्व में भी एक छात्र ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या भी कर चुका है।
वही विद्यालय प्रबंधन इस पूरे मामले को दबाने में जुटा हुआ है और वही एसपी क्राइम ओपी सिह ने बताया कि जिला अस्पताल से एक मीमो आया है कि नवोदय विद्यालय में 8 वीं क्लास के छात्र ओमशिव को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया है, जहाँ उसकी हालत गम्भीर है उसके चलते उसको आगरा एसएन मेडीकल आगरा कॉलेज रेफर कर दिया गया और मीमो के हिसाब से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )