स्कूली बच्चों ने संभाली जागरूकता अभियान की कमान !

लखनऊ– विद्यार्थी-अभिभावक और स्कूल के रिश्तों को लेकर खुद बच्चें कितने जागरुक है इसकी एक बानगी कैण्ट क्षेत्र में आज कल दिखाई दे रही है। अभिभावक अपनी मर्जी बच्चों पर थोप देते हैं और फिर उन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।

अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने के बाद अभिभावक और भी लापरवाही बरतने लगते हैं जिससे समाज की महत्त्वपूर्ण कड़ी टूटने लगती है। बच्चों की पहली पाठशाला घर और दूसरी पाठशाला स्कूल के बीच परस्पर समन्वय बनाने के लिए तेलीबाग, तोपखाना, वृंदावन कालोनी, नीलमथा, सदर, रजमन बाजार सहित पूरे कैण्ट क्षेत्र में स्कूली बच्चे जागरुकता अभियान चला रहे हैं।

सत्रावसान के बाद नया शैक्षिक सत्र बस शुरू होने को है और अभिभावक बच्चों के साजों-सामान के साथ साथ स्कूलों के चयन में व्यस्त हैं। इसी मौके पर तेलीबाग के राजीव नगर स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चें खरिका वार्ड और आसपास के इलाकों में अभिभावकों के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं। शनिवार से शुरू हुए पांच दिवसीय जागो अभिभावक जागो अभियान के तहत बच्चें स्थानीय लोगों के बीच जा कर अभिभावक-बच्चें और स्कूल के सम्बन्धों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर रहे हैं। नुक्कड़ नाटक में बच्चों ने दिखाया कि कैसे अभिभावक चाहते हैं कि उनका बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर या कुछ और बने पर अपनी व्यस्तता के चलते वे बच्चों पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं और इसके कारण अनेकों प्रकार के अंतराल बच्चों तथा अभिभावकों के बीच पनपने लगते हैं। बच्चा कक्षा में ठीक से परफार्मेंस नहीं दे पाता है और डिप्रेशन में चला जाता है। अभिभावक पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग में नहीं जाते हैं और धीरे धीरे इन तीनों में गैप होता जाता है जिसका खामियाजा बच्चें और अंतोगत्वा समाज को भुगतना पड़ता है।

सेक्रेड हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल इंदू एस नायर ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि, अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं, अपनी इच्छाएं बच्चों पर ना थोपें, बच्चों की प्रतिभा एवं रूचि के आधार पर ही उनका मार्गदर्शन करें, विद्यालय से निरंतर सहयोग बनाएं रखें और बच्चों के विचारों तथा भावनाओं को सम्मान देने के साथ उन्हें अभिमानी बनने ना दे।

बच्चों के इस अभियान में स्कूल के अध्यापकों में अनूप सिंह, विवेक शर्मा, निहाल सिंह, अंशिका मिश्रा और सुभद्रा खत्री के साथ इवेंट मैनेजर सिंधू सिंह शामिल हैं जो प्रतिदिन बच्चों को प्रशिक्षित कर आसपास के क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चला रहे हैं।

 

Comments (0)
Add Comment