हाथरस–यूपी के हाथरस में ट्रैफिक पुलिस ने मॉर्निंग चैकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने स्कूल वैन व बसों को चेक किया। जिससे स्कूल वैन संचालकों में हड़कंप मच गया।
कई चालक वैन और बस लेकर फरार हो गए। बता दें स्कूल वैन और बस चालक ट्रैफिक नियमो के विरुद्ध गाड़ियो को हाथरस की सड़को पर फर्राटे से दौड़ा रहे हैं और स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। बिना परमिट के एलपीजी गैस रहित गाड़ियो में स्कूली बच्चों को भरकर ले जाया जाता है। चैकिंग के डर से कई प्राइवेट वैन चालक स्कूली बच्चों को रास्ते मे छोड़कर भाग खड़े हुये ।
वही चैकिंग कर रहे ट्रैफिक अधिकारी का कहना है कि हम लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान चला रहे है जो ट्राफिक के नियम विरुद्ध अपने वाहनों को सड़कों दौड़ा रहे है । इसी क्रम में हमने कई स्कूली वाहन सीज भी किये और कई वाहनों का चालान काट कर राजस्व वसूला है।ये चैकिंग अभियान लगातार चलेगा ।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)