कन्या सुमंगला योजना का हुआ शुभारंभ

बहराइच–उत्तर प्रदेश सरकार की और पढ़े बेटियां बढ़ें बेटियां के नारे को धरातल पर उतारने की उद्देश्य से आज से कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई है।

इसी कड़ी में आज नगर के गेंदघर मैदान में पूर्व मंत्री व नगर विधायक अनुपमा जायसवाल, नानपारा विधायक माधुरी वर्मा व सांसद अक्षयवर लाल की उपस्थिति में सुमंगला योजना की शुरुआत की । इस मौके पर जिलाधिकारी शम्भू कुमार पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर समेत जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही इस योजना में लाभार्थियों को बेटी के जन्म लेने से लेकर उसके स्नातक पास होने तक सरकार प्रोत्साहन स्वरूप छह चरणों में कुल 15 हजार रुपये देगी।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

scheme launched
Comments (0)
Add Comment