‘राम जन्मभूमि मुद्दा नहीं आस्था है, SC को लगातार सुनवाई करनी चाहिए थी’-निरंजन ज्योति

फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जायंत्री में आई केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा की सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती को आज पूरा देश मना रहा है। 

जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी और इसीलिए देश की सबसे ऊँची प्रतिमा बनाकर उनको सदैव याद किया जायेगा। वहीँ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राम जन्म भूमि मुद्दा नहीं आस्था है ।मेरा मानना है कि सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई लगातार चलना चाहिए थी। जब बड़े बड़े मुद्दे पर रात में कोर्ट खोलकर उसका समाधान हुआ है। चाहे हिन्दू हो यह मुस्लिम हो या आम आदमी हो हर एक इंसान चाहता है कि इस मामले का जल्द से जल्द समाधान हो । यदि संघ कह रहा है तो इसे मानना चाहिए और बनना चाहिए भव्य राम मंदिर । पटेल जी पर कांग्रेस के कटाक्ष पर कहा कि आज के दिन कांग्रेस को इस तरह के बयान से बचना चाहिए था जो सम्मान कांग्रेस को देना चाहिए था सरकार बनने के बाद उसे कांग्रेस नही दे पाई। कांग्रेस की बोखलाहट दिख रही है। कांग्रेस एक परिवार के दायरे से नहीं निकल पायी ।

वहीँ उन्होंने रामअचल राजभर द्वारा 2019 में भाजपा को हराने वाले बयान का कटाक्ष करते हुए कहा कि राजभर जी सत्ता का अंग है। सत्ता का सुख ले रहे है। मेरा यह कहना है कि राजभर जी बीजेपी के कारण आये हैं या बीजेपी इनके कारण। मुझे लग रहा इन्हें कोई जानता भी नहीं था सिर्फ दो तीन जनपदों को छोड़कर। राज सुख भोग रहे है फिर भी विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। राहुल गांधी को पता नहीं कि क्या बोलना है उनके जो राजनीतिक गुरु हैं ने लिख कर नहीं दिया होगा कि क्या बोलना है , राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना व राष्ट्रीय की नीति को समझना यह दोनों में काफी फर्क है।मुलायम सिंह द्वारा शिवपाल के पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर कहा कि मुलायम सिंह हैं बेटे के साथ , शिवपाल को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं ।

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Comments (0)
Add Comment