बहराइच– जिले की बलहा विधानसभा के लिये हुये उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुये पार्टी का कब्जा बरकरार रखा है ।
सोनकर को 80 हजार से अधिक मत प्राप्त हुये। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की किरण भारती को 46 हजार से अधिक मतों से हराया जबकि बसपा प्रत्याशी रमेश गौतम तीसरे स्थान पर रहे । वही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत तक नही बचा सकी । बलहा उपचुनाव की मतगणना के प्रथम चरण से ही भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर बढ़त मिलनी शुरू हुई जो आखिरी चरण पूरा होते होते जीत के बड़े अंतर में बदल गयी । मतगणना पूर्ण होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर को 89627 मत प्राप्त हुई जबकि 43146 मतों के साथ दूसरे नंबर पर सपा की किरण भारती रहीं ।
नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सरोज सोनकर ने मीडिया से बात करते हुये कहा की सरकार की और से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी को लाभ , वंचितों को न्याय के साथ ही बलहा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का प्रयास करूंगी ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)