मनोरंजन डेस्क– लंबे इंतजार के बाद आखिरकार संजू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दस्तक दे ही दी। दर्शको को यह फिल्म देखने की कितनी बेचैनी है इसका अंदाजा आप धड़ाधड़ हो रही एडवांस बुकिंग और हाउसफुल थिएटर्स से लगा सकते है।
यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी। क्रिसटिक्स के अनुमान से भी कहीं ज्यादा कमाई के जादुई आंकड़े दर्ज करवाने वाली ये फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।आमिर खान से लेकर शबाना आजमी जैसे एक्टर्स संजू में रणबीर और बाकी को-स्टार्स के एक्टिंग की तारीफ करते नही थक रहे है।
फिल्म को मिल रहे अच्छे रिव्यूज के चलते फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान था कि संजू पहले ही दिन 27 से 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान की रेस 3 को सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने संजू की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- नॉन हॉलिडे और नॉन फेस्टिव डे के बावजूद संजू साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई।’
तरण ने आगे लिखा-‘ये फिल्म रणबीर के करियर की भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म की कमाई को देखते हुए संजू तीन दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।’
थिएटरों में संजू के लिए दर्शकों का शानदार फुटफॉल देखते हुए इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म सलमान की रेस 3 की तरह 3 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी। संजू की कामयाबी रणबीर के करियर के लिए एक राहत का काम करेगी इसमें कोई दो राय नहीं।
संजू के डांवाडोल करियर के लिए एक जबरदस्त हिट की बेहद जरूरत है और संजू से इस बात की आशा की जा सकती है। इससे पहले रणबीर की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी हैं।
फिल्म संजू में रणबीर द्वारा एक्टर संजय दत्त की जिंदगी को जीवंत करते के लिए खूब तारीफें हो रही हैं। संजय दत्त के एक्सेंट से लेकर उनकी चाल-ढाल को रणबीर ने बखूबी अपने किरदार में ढाला है। वहीं फिल्म अभिनेता आमिर खान ने भी इस फिल्म की तारीफ की है।