कानपुर —भारत में ऐसी कई गैर – सरकारी संस्थाएं हैं ; जो सामजिक कार्यों को बढ़ावा देकर तरह – तरह से लोगों की मदद कर रही हैं। कानपुर जिले में भी एक संस्था वर्ष 2015 से कई तरह से जरूरतमंदों का भला कर रही है। इस संस्था का नाम है – संकल्प सेवा समिति।
ऐसे आया विचार :
संकल्प सेवा समिति के संस्थापक संतोष सिंह चौहान हैं ; जो वर्तमान में इस संस्था के अध्यक्ष पद पर हैं। इस एन. जी. ओ. की स्थापना के सम्बन्ध में संतोष सिंह बताते हैं कि उनकी बेटी मुस्कान को वर्ष 2011 में ब्लड कैंसर हो गया था। लखनऊ स्थित पीजीआई में उनकी बेटी का इलाज चल रहा था। इस दौरान वह काफी दिनों तक वहीँ पर रुके हुए थे। उस दौरान वहां उन्होंने देखा कि कई मरीज ऐसे थे जो खून न मिल पाने के कारण असमय ही दम तोड़ देते थे। इस तरह की दर्दनाक घटनाओं ने उनके मन को झकझोर कर रख दिया। और उन्होंने नवम्बर 2014 में एक ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर जरूरतमंद लोगों को खून मुहैया कराया। इसके बाद उन्होंने इस काम को बड़े स्टार पर जारी करने के लिए अपने सहयोगियों की मदद से दिसम्बर 2015 में ‘ संकल्प सेवा समिति ‘ नामक संस्था का रजिस्ट्रेशन करा लिया।
रक्तदान- महादान की पेश की मिशाल :
इस संस्था द्वारा अभी तक लगभग 511 लोगों को रक्त मुहैया कराया जा चुका है। स्वयं संतोष सिंह ने ही 33 बार रक्दान जैसे पुण्य कार्य से कई लोगों की जान बचाने में अहम योगदान दिया है। आज इस समिति में ब्लड डोनेट करने वालों की लगभग 100 लोगों की टीम खड़ी हो गयी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मार्च , 2017 में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए सभी रक्तदानियों का उत्साह वर्धन किया भी किया था। समिति के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में स्वयं बर्रा थाना के प्रभारी गिरिजेश तिवारी ने भी रक्तदान किया था। एक सरकारी स्कूल में वृक्षारोपण भी किया।
लोगों को रौशनी देने का भी करते हैं काम :
यह संस्था साल में दो बार नेत्र शिविर लगवाकर लोगों का निशुल्क इलाज भी करवाती है। अब तक लगभग 143 लोगों का मोतियाबिंद का निःशुल्क इलाज इस संस्था के माध्यम से हो चुका है। साल 2016 में इस संस्था के सदस्यों ने ब्लड कैंसर से पीड़ित एक मरीज के लिए 3 लाख रुपये भी डोनेट किये थे। साथ ही एक ब्लड कैंसर बच्चे आयुष गौतम को लगभग 80000 रुपये की मदद की है, अभी उसकी और मदद करने का प्रयास जारी है।
तीमारदारों को रहता है ‘ भोजन बैंक ‘ का इंतज़ार :
इन सभी कार्यों के अलावा यह संस्था एक ‘ भोजन बैंक’ का भी आयोजन करती है। जिसके तहत प्रत्येक रविवार को 100 से ज्यादा लंच के पैकेट तैयार करके कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में बीमार लोगों की देखभाल के लिए मौजूद तीमारदारों को भोजन वितरित करते हैं क्योंकि इन तीमारदारों में से अधिकतर ऐसे होते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते या फिर जिनके पास अपने मरीज को छोड़कर बाहर कुछ खाने के लिए जा पाने का समय नहीं होता है। इस संस्था का भोजन बैंक पिछले 56 रविवार से अनवरत चल रहा है। कुछ दिनों पूर्व आयी बाढ़ में लगातार एक हफ्ते तक बाढ़ पीड़ितों को भोजन की व्यवस्था की। संतोष सिंह चौहान बताते हैं कि -‘एक बार मेरी पत्नी किचन में काम करते समय जल गयी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उस समय भी मैंने भोजन बैंक को ही तरजीह दी।’ इस समिति का उद्देश्य है कि भोजन बैंक इसी प्रकार लगातार चलता रहे।
मिल चुका है प्रशस्ति पत्र :
अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान को कानपुर नगर दक्षिण के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा द्वारा संकल्प सेवा समिति के सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है।
यह प्रशस्ति पत्र उन्हें मुख्य रूप से रात्रि में भ्रमण करके जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके कम्बल बांटने के कार्य के लिए प्रदान किया गया था। इस संस्था के सचिव विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, संयुक्त सचिव रघुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा आदि लगातार अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के सानिध्य में लोक कल्याणकारी कार्यों में सहयोग दे रहे हैं। सभी सदस्य समिति के नाम को सार्थक करते हुए लोगों की ‘सेवा’ को एक ‘संकल्प’ की तरह लेकर कार्यरत हैं।
(रिपोर्ट – श्वेता सिंह )