स्पोर्ट्स डेस्क — शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद के खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल के 12वें सीजन में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 102 रनों की तूफानी पारी खेली.हालांकि वॉर्नर की 37 गेंदों पर 69 रनों की खेली गई धमाकेदार पारी ने राजस्थान रॉयल्स से यहा मैच छीन लिया.
संजू ने 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 4 छक्के और 10 चौके लगाए. आईपीएल करियर में संजू सैमसन का यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 2017 में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था.
अपनी शतकीय पारी के साथ ही संजू सैमसन आईपीएल के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की रेस में नंबर एक पर आ गए हैं. इसी के साथ उन्होंने दो मैचों में 131 रन बनाने वाले दिल्ली के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को 1 रन से पछाड़ दिया है. संजू ने 2 मैचों में सर्वाधिक 132 रन बनाए हैं.
संजू सैमसन के आईपीएल करियर पर बात करें तो उन्होंने कुल 83 मैचों में 28.15 की औसत से 1999 रन बनाए हैं. शुक्रवार को खेली गई उनकी तूफानी पारी ही उनका हाई स्कोर (102 रन) है.अब तक अपने करियर में संजू दो शतक और 10 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने कुल 81 छक्के और 152 चौके लगाए हैं.