तीन दिन में ही ‘संजू’ ने तोड़े बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड; बाहुबली को भी छोड़ा पीछे

मनोरंजन डेस्क — शुक्रवार को रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ने जितनी कमाई है उससे ‘बाहुबली 2’ के साथ बॉलीवुड के तीनों खान की फिल्में बहुत पीछे छूट गई हैं. 

बता दें कि रणबीर कपूर सहित मल्टीस्टारर इस फिल्म को रिव्यू और रेटिंग अच्छी मिली है, साथ ही इसे दर्शकों ने भी शानदार बताया है. इसका नतीजा रविवार की कमाई में देखने को मिला है. मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए लिखा है कि रविवार को दर्शकों ने फिल्म को जादू की झप्पी दे दी है. माउथ पब्लिसिटी का फायदा फिल्म को तीसरे दिन मिला है और इसने रविवार को 46.71 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही ये फिल्म तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में भी  शामिल हो गई है.

दरअसल फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़, दूसरे दिन 38.60 करोड़ और तीसरे दिन 46.71 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म तीन दिनों में कुल 120.06 करोड़ कमा चुकी है.

46.71 करोड़ की कमाई के साथ इस फिल्म ने बॉलीवुड में किसी एक दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बॉलीवुड की बात करें तो इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नाम था जिसने पहले दिन 44.97 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा डब फिल्मों में ये रिकॉर्ड ‘बाहुबली 2’ के नाम था. ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को 46.50 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब ‘संजू’ ने इन दोनों फिल्मों की कमाई को अपने नाम कर लिया है.

ये फिल्म हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. पहले दिन की कमाई के मामले में भी ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है.बता दें कि  फिल्म संजू  5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

Comments (0)
Add Comment